
पडरौना। प्रधानमंत्री आवास के 3905 लाभार्थियों के खाते में बुधवार को प्रधानमंत्री ने पीएफएमएस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन रकम भेज दी। प्रधानमंत्री ने सभी को शुभकामना दी और जल्द से जल्द अपना घर बनवाने का आह्वान किया। लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ आठ लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।
दोपहर 12 बजे से एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम के लिए 10 लाभार्थियों को बुलाया गया था। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के पांच जिलों के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने चयन से लेकर धन खाते में भेजने तक की प्रक्रिया के दौरान पूरी ईमानदारी बरतने की बात कही। प्रधानमंत्री ने लोगों को मिले बजट का पूरा उपयोग घर बनवाने में ही करने की अपील की। कहा कि पक्का घर बन जाने से लोग निश्चिंत होकर अपने विकास की बात सोच सकते हैं।
जिला विकास अधिकारी/पीडी शेषनाथ चौहान ने बताया कि जिले में इस योजना के तहत 5390 लोगों का चयन किया गया है। इसके सापेक्ष अब तक 5154 लाभार्थियों की जियो टैगिंग कराई जा चुकी है। 4996 लोगों के खाते का सत्यापन हो चुका है। बुधवार को इनमें से 2290 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में नौ करोड़, 16 लाख रुपये मिले। इसके अलावा 1551 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के लिए 10 करोड़, 85 लाख, 70 हजार रुपये और तीसरी किस्त के लिए 64 लाभार्थियों को छह लाख 40 हजार रुपये दिए गए।