
कुशीनगर: पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के परिसर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन बुधवार को हुआ। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली टोलियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। वक्ताओं ने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से अनुशासन की सीख मिलती है।
प्रधानाचार्य डा. अक्षैबर पांडेय ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में अपने जीवन को सुखमय और आनंदमय बनाने का दायित्व हमारी सोच पर निर्भर करता है। स्काउट-गाइड प्रशिक्षिण से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। जिला प्रशिक्षक एमडीआइ खान, जेपी रावत, उप प्रधानाचार्य विश्राम यादव, विनोद पांडेय, अतुल त्रिपाठी, नंदा पांडेय, राकेश पांडेय, जयनाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे।